दिल्ली : पीएम मोदी के खिलाफ एकजूट विपक्षी दलों ने शिमला में बैठक करने की योजना बनायी थी लेकिन अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में बैठक होगी. बेंगलुरु में यह दूसरी बैठक होने वाली है. महागठबंधन की इस बैठक की घोषणा एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर से की गयी है.
पुणे में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि बीजेपी सत्ता में रहे बिना नहीं रह सकती है. वे हर हाल में सत्ता में बने रहना चाहते हैं. अब उनकी बेचैनी बढ़ गयी है.
सत्ता के लिये किसी के साथ जा सकती है बीजेपी
शरद पवार ने कहा कि बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिये किसी भी पार्टी के साथ जा सकती है. उन्होंने अजित पवार के साथ मिलकर भाजपा की फडण्वीस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सुबह अजित पवार के साथ शपथ ग्रहण समारोह ने स्प्ष्ट कर दिया था कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिये बेचैन है.