
NEW DELHI : जहां भारत देश चांद पर पहुंचकर कई आश्चर्य की खोज कर चुका है वहीं अब भारत में एयरलेट टायर भी लोगों तक आने वाली है. इस टायर को स्मार्ट कंपनी बना रही है. अभी मार्केट में एवलेबल नहीं है, लेकिन जल्द ही यह टायर दुकानों पर भी उपलब्ध होगा. साइकिल से लेकर 22 चक्के वाले वाहनों के भी टायर उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें : बिष्टूपुर विशाल हत्याकांड में अभिषेक गिरफ्तार, दूसरा फरार
नासा की तकनीक से बन रहा मेटल टायर
इस टायर को कंपनी की ओर से नासा की तकनीक से बनाने का काम किया जा रहा है. टायर पूरी तरह से मेटल से बना होगा और इसके भीतर स्प्रिंग भी लगा होगा. इसका आकार बदलेगा लेकिन फिर पुराने स्वरूप में चला आएगा.
