पूर्वी सिंहभूम :ऑलइंडिया प्यामे इंसानियत की ओर से नुक्कड़ सभा के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. मौके पर पूर्व मुखिया सैयद जबीहुल्ला उपस्थित थे. मौलाना जा़हिद नदवी ने कहा की इस अभियान का मकसद है कि हम दिल से नशा को छोड़ने का इरादा करें. दूसरों को भी नशे से बचाने की फिक्र करें. नेक लोग वह होते हैं जो बड़े बड़े गुनाहों और अश्लील कार्यों से बचके रहते हैं.
नशा से युवा पीढ़ी को बचाने का अंतिम प्रयास करें. सैयद जबीहुल्लाह ने कहा कि आज नशे की वजह से कितने घर बर्बाद हो चुके हैं. यहां तक की मियां बीवी में तलाक हो जाती है. जो लोग भी नशीले पदार्थ की सप्लाई करते हैं उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रोकथाम का प्रयास करें
उप मुखिया शाहिद प्रवेज ने कहा कि कितने लोग हैं जो नशे से निकलना चाहते हैं लेकिन वह साहस नहीं जुटा पाते हैं. उन्हें हिम्मत करनी चाहिए और वह हम लोगों से कांटेक्ट करें. हम उनको नशा मुक्ति केंद्र भेजकर उनका इलाज कराएंगे. कोई यह न समझे कि यह दूसरे घर का बच्चा है. इसकी रोकथाम की कोशिश में लग जाएं. वरणा यह ऐसी बुरी लत है कि हमारे घर के बच्चे को भी अपनी चपेट में ले सकती है.
समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प
इस दौरान समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया. नौजवानों को इस अभियान में जुड़ने और साथ देने का आश्वासन दिया गया. मौके पर पूर्व वार्ड मेंबर आफताब अंसारी, सैय्यद कलीम, साबिर खान, शादाब अनवर, सद्दाम आदि मौजूद थे.