जमशेदपुर।
पूर्व सांसद सह अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.अजय कुमार दलगत भावना से ऊपर उठकर भाजपा नेता विकास
सिंह के आवास में जाकर विकास सिंह की धर्मपत्नी और बच्चों से मिलकर विगत दिनों विकास सिंह के आवास पर पड़े पुलिस छापा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने कहा जिस दिन घटना घटी. उस दिन वह शहर में नहीं थे और उस घटना से डॉ अजय कुमार ने कहा कि वे बहुत अधिक दुखी हैं.
उन्होंने भी इसी शहर में पुलिसिंग की है. समाज में हो रहे विकृतियों और अपराधियों को समाप्त करने के लिए पुलिसिंग करते थे, ना कि
किसी राजनेता के दबाव में कानून से हटकर काम किया था.
डॉ अजय कुमार ने पुलिसिया कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए कहा की विकास सिंह कोई पेशेवर अपराधी या आतंकवादी नहीं है, जो
पुलिस ने रात एक बजे घर में छापामारी करने का कार्य किया. डॉ अजय कुमार ने कहा कि पर्दे के आगे से या पीछे से जो भी व्यक्ति
साजिश कर रहा है. वह अपने घिनौंनेपन का असली चेहरा समाज को दिखला रहा है. डॉ अजय कुमार ने विकास सिंह की धर्मपत्नी पूनम
सिंह को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति पर उनसे संपर्क करें, क्योंकि वह विकास सिंह को अच्छी
तरह जानते हैं. विकास सिंह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाला जन नेता है.
इधर, विकास सिंह छापामारी के घटना के बाद लगातार कांग्रेस के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर लगातार हमला कर रहे हैं.
बन्ना गुप्ता की पूरी कुंडली खोलने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी और डॉ अजय कुमार का विकास सिंह के परिवार से मिलना कहीं ना
कहीं दलगत राजनीति से उठकर सही और गलत दिखाने का प्रयास किया है.