देवघर।
मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु थर्मोकोल व प्लास्टिक की जगह पत्तों से बने दोना, प्लेट की निशुल्क व्यवस्था करने का निर्णय लिया हैं।यह निर्णय जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर लिया गया है। उसी के तहत नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पत्तों से बने दोना, पत्तल, प्लेट का निशुल्क वितरण किया गया।
मालूम हो कि कल रात्रि निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आर. एल. सर्राफ स्कूल में थर्मोकोल व प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवियों एवं जेएसएलपीएस के सहयोग से निशुल्क अस्थाई स्टॉल स्कूल परिसर में लगाना सुनिश्चित करे, ताकि पत्तों से बने दोना, पत्तल, प्लेट का उपयोग को बढ़ावा देने के साथ थर्मोकोल से होने वाले हानियों से अवगत कराते हुए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में