चाईबासा : चक्रधरपुर के प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन, चक्रधरपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ओमकार पाल, एसआई सुनील कुमार सिंह ने शहर के विभिन्न दवा दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा की कोरोनाकाल में आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायत मिलने के बाद चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शहर के दवा दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जरूरी दवाओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को रोकना है। ताकि लोगों को जरूरत की दवा उपलब्ध हो सके। इसे लेकर गणनायक मेडिकल स्टोर एवं रजत मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दवा दुकानों के स्टॉक में रखी गई दवाईयों को जांचा गया। जांच उपरांत दोनों दुकानों में सब कुछ सही पाए गए। वहीँ ग्राहकों से भी दवा झारिड बिक्री को लेकर जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन दवा दुकानों का जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जा रही है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ताकि जीवन रक्षक दवा जरूरतमंद को मिल सके उसकी कालाबाजरी ना हो।