Home » जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, अस्पताल सुपरीटेंडेंट ने दिया है आश्वासन
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर बेमियादी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, अस्पताल सुपरीटेंडेंट ने दिया है आश्वासन
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सेवा देने वाली सभी नर्सों अपनी मांगों को लेकर 15 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी अस्पताल के सुपरीटेंडेंट संजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर दी है। सभी नर्स शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधीन काम कर रही हैं।
अबतक फरवरी का भी नहीं मिला है वेतन
नर्सों ने अपनी मांगों में कहा कि उन्हें अभी तक कंपनी की ओर से फरवरी माह का भी वेतन देने का काम नहीं किया गया है इसके अलावा वेतन बढ़ोतरी करने का भी काम नहीं किया गया है। बोनस भी अभी तक देने का काम नहीं किया गया है। वर्ष 2020 के फरवरी महिने में उन्हें कंपनी की ओर से बोनस भी देने का काम किया गया था।
कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर किया था काम
अस्पताल की नर्सों का कहना है कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर रोगियों की सेवा की थी। उसका कोई भी लाभ उन्हें नहीं दिया गया है। वह अब भी उसी तरह से अपनी सेवा दे रही हैं। अगर उनका मनोबल नहीं बढ़ाया गया, तब वे काम कैसे करेंगी।
वेतन बढ़ोतरी का नहीं मिला रुपये
नर्सों का कहना है कि बढ़ा हुआ वेतन का रुपये 10 मार्च तक देने का आश्वासन पूर्व मे ंकंपनी की ओर से दिया गया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। इस संबंध में अस्पताल के सुपरीटेंडेंट संजय कुमार ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर वे गंभीरता से विचार करके समाधान करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रेश्मा केरकेट्टा, एस बेरा, निशा प्रभा, रोजी होरो, यू कुमारी आदि शामिल थे।