जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र जमीन कब्जाने के मामले में सालों से सुर्खयों में रहा है। ताजा मामला सुंदरनगर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर ही देखने को मिला है। यहां पर पिछले दो दिनों से सरकारी जमीन पर कब्जा करने का काम चल रह है। इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई, तब ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और काम को रूकवा दिया। इसके बाद पुलिस जैसे से वापस गई तब से काम दिन-रात कराया जा रहा है।
कब्जे वाली जमीन को प्लास्टिक से घेरा
जिस जमीन को कब्जाया जा रहा है उस स्थान को प्लास्टिक से घेर दिया गया है। इसके बाद भीतर निर्माण कार्य बेखौफ चल रहा है।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके पूर्व भी इस तरह का मामला सुंदरनगर थाना क्षेत्रों में आ चुका है।