सरायकेला : आदित्यपुर के काशीडीह में जिला प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन को गुरुवार को कब्जा मुक्त करने का काम किया गया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे हुए थे। हालाकि इस दौरान जिला प्रशासन की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए गम्हरिया के सीओ, नगर निगम के अधिकारी के अलावा आरआईटी थानेदार अजय पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे हुए थे।
अजय पांडेय व एक बिल्डर पर था कब्जाने का आरोप
काशीडीह में अजय पांडेय और एक बिल्डर पर सरकारी जमीन को कब्जाने का आरोप था। यहां पर जब अधिकारी पहुंचे, तब लोगों ने कहा कि यह उनकी जमीन है। इसके बाद कागजात की मांग की गई। कागजात नहीं दिखाने पर जिला प्रशासन की ओर से सख्ती की गई।
17 एकड़ जमीन पर बनेगा पीएम शहरी आवास
जिला प्रशासन की ओर से 17 एकड़ जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना बनाने की योजना है। इसके तहत 780 फ्लैट का निर्माण कराया जाना है। इन फ्लैटों में शहरी की तरह ही सुविधा देने का काम जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।