चाईबासा : डांगुवापोसी के जगन्नाथपुर मंदिर में ओड़िया समाज के लोगों ने उच्कल दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया। इस मौके पर मंदिर की मोहक विद्युत
सज्जा भी की गई थी। मौके पर मंदिर में विशेष पूजा भी की गई और लोगों के बीच भोग का भी वितरण किया गया। एक अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर ओड़िशा को बंगाल और बिहार से अलग करके एक अलग राज्य का दर्जा दिया गया था। इसके बाद से ही ओड़िया समाज के लोग केवल ओड़िशा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में आज के दिन ही उत्कल दिवस मनाते हैं।