चाईबासा : परिसदन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने आत्मविशवास से लबरेज होकर कहा है की झारखंड में बहुत जल्द भाजपा के एनडीए की सरकार बनने वाली है. झारखण्ड के लोगों को हेमंत की झामुमो सरकार से मुक्ति मिलने वाली है. वे चाईबासा परिसदन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. इस दौरान मौके पर भाजपा के ओडिशा के विधायक वकील चंद्र नायक, जोलेन वहन्दा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवर गागराई, दिनेशानंद गोस्वामी, जेबी तुबिद आदि मौजूद थे.
हेमंत सरकार ने वायदे पूरे नहीं किए
वर्तमान झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि झूठ बोल कर और जनता को धोखा देकर हेमंत सरकार पिछले 5 सालों से सत्ता पर बैठी हुई है. जो वायदे हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में किए थे, उनमें से एक भी वायदे आजतक पूरे नहीं किए. झारखंड में जनता त्राहिमाम कर रही है. इसलिए हेमंत सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए झारखंड में भाजपा के द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली गई है. परिवर्तन यात्रा से झारखंड की जनता जुड़ रही है. पिछले चुनाव में झूठ बोलकर जनता को धोखा देने वाली हेमंत सरकार को झारखंड की जनता अब चुनाव में सबक सिखाने वाली है.
ओडिशा की तरह झारखंड को बनाएंगे खुशहाल
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दावे के साथ कहा है की आने वाले दिनों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है. उन्होंने ओडिशा का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने शपथ ग्रहण के 1 घंटे बाद ही कैबिनेट की बैठक बुलाकर विभिन्न जनहित योजनाओं को पारित किया. पिछले 24 सालों में नवीन पटनायक की सरकार ने जो विकास और जनहित कार्य नहीं किये वह काम हमने 100 दिनों के अंदर कर दिखाया है और जनता ओडिशा में आज खुशहाल नजर आ रही है.