रेल खबर।
पूर्व तट रेलवे के खुर्दा रोड मंडल में सुबह लगभग 06.44 बजे एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के मामले में रेल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) खुर्दा रोड और अन्य शाखा अधिकारी राहत कार्य के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों रेल लाइनों को अवरुद्ध कर दिया गया है। वही दुसरी ओर इस मार्ग पर चलने वाले कई ट्रेनों के परिचालन में असर पड़ रहा हैं। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। वही कई ट्रेनों के मार्ग बदल कर चलाया जा रहा हैं।
ट्रेनों का रद्द होना:
1.12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस 21-11-2022 को रद्द रहेगी.
2.18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 21-11-2022 को रद्द रहेगी.
3.22863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया एसी एक्सप्रेस 21-11-2022 को रद्द रहेगी.
4.12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस 21-11-2022 को रद्द रहेगी.
5.12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस 21-11-2022 को रद्द रहेगी.
6.08412 भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल 21-11-2022 को रद्द रहेगी.
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन:
1.12891 बंगरीपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 21.11.2022 को बंगरीपोसी से रवाना होकर सोरो में समाप्त होगी।
2.12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 21.11.2022 को भुवनेश्वर से जाजपुर क्योंझर रोड पर समाप्त होगी।
3.12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 21.11.2022 को पुरी से जाजपुर क्योंझर रोड पर समाप्त होगी।
4.08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल 21.11.2022 को बालासोर से केंदुआपारा में शॉर्ट टर्मिनेट के लिए रवाना होगी।
5.18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस 21.11.2022 को खड़गपुर से रवाना होकर भद्रक में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 21.11.2022 को भद्रक से खड़गपुर के लिए 18022 के रूप में वापस चलेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
1.12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 21.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
2.15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 19.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
3.12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 21.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
4.12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 20.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
5.22605 पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस दिनांक 21.11.2022 को यात्रा परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
6.18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 20.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
7.18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 20.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
दिनांक 19.11.2022 को चलने वाली 8.22852 मैंगलोर-सांत्रागाछी एक्सप्रेस यात्रा परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
9.22641 तिरुवनंतपुरम-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 19.11.2022 से शुरू होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी।
10.12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2022 को यात्रा परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
11.12246 सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2022 को यात्रा परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
12.12864 सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2022 को यात्रा परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
13.22305 सर एम विश्वेश्वरैया-जसीडीह एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 20.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
20.11.2022 से शुरू होने वाली 14.22808 एमजीआर चेन्नई-सांत्रागाछी एक्सप्रेस यात्रा डायवर्ट रूट से चलेगी।
15.22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 21.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
16.12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 21.11.2022 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।