रांची : रांची में महिला हॉकी का आगाज हो गया है. कल उद्घाटन मैच में ओडिशा वारियर की टीम ने दिल्ली एसजी पाइपर को 4-0 से पराजित कर अपने जीत की शुरुआत कर ली. जीत के बाद ओडिशा वॉरियर की टीम आज मीडिया से रू-ब-रू हुए. इसमे उनके कप्तान नेहा गोयल उनके डिफेंडर कोच और गोलकीपर भी मौजूद थे.
विदेशी खिलाड़ियों को भाया खिचड़ी
अपनी पूरी स्ट्रेटजी बतायी कि कैसे उन्होंने कल पहला मुकाबला में जीत दर्ज की. टीम में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. उनका कहना है यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां के लोग काफी सपोर्टिव हैं. कुछ हिंदी बोलना भी वे सीख रहे हैं. यहां की खिचड़ी उन्हें काफी पसंद है.