रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को मरांग गोमके जयपाल सिंह स्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी रांची में आयोजित महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) प्रतियोगिता के समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री यहां जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब एवं ओडिशा वॉरियर्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाया.
सीएम ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाया. ओडिशा वॉरियर्स ने जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराकर उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ. मुख्यमंत्री भी गर्मजोशी के साथ खिलाड़ियों को चीयर करते हुए नजर आए.
रंगारंग हुआ समापन
फाइनल मुकाबला के दौरान मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रंगारंग कार्यक्रम एवं आतिशबाजी का हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने आनंद उठाया. महिला हॉकी इंडिया लीग के उद्घाटन संस्करण का शानदार समापन हुआ.