रांची : ओडिशा वारियर्स को श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स के खिलाफ महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (2024-25) मैच में 1-1 से बराबरी पर छूटने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दिलाई. बलजीत कौर (8`) ने ओडिशा वारियर्स के लिए गोल किया. जबकि ब्यूटी डुंगडुंग (16`) ने श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स के लिए गोल किया.
तीसरे मिनट में टाइगर्स को बढ़त
तीसरे मिनट में एशले हॉफमैन ने गोल लाइन से गोल के मुहाने की ओर पास खेला. इससे श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स बढ़त लेने के करीब पहुंच गए. हालाकि लालरेम्सियामी और हन्ना कॉटर दोनों पास चूक गईं.