जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट बर्मामाइंस रेलवे साइडिंग की तरफ मालगाड़ी से पेट्रोल और डिजल की कटिंग का धंधा दशकों से चल रहा है. अब इस ओर भाजमो के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा का ध्यान गया है. इसको लेकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई. रेल पुलिस और आरपीएफ की मिली-भगत होने के कारण अब यह मामला एसएसपी किशोर कौशल तक पहुंचेगा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरनेवाली मालगाड़ी से तेल कटिंग की कहानी कोई नई नहीं है. इसके विरोध में अबतक तो किसी तरह का आंदोलन नहीं हुआ था. इसका पैसा सिर्फ आरपीएफ और जीआरपी तक ही नहीं पहुंचता है बल्कि स्थानीय पुलिस तक भी इसका हिस्सा पहुंचता है.
भाजमो अध्यक्ष ने क्या कहा
भाजमो अध्यक्ष अमित शर्मा का कहना है कि टाटानगर स्टेशन के पास तेल कटिंग का धंधा आरपीएफ, जीआरपी और बर्मामाइंस पुलिस की शह पर चलता है. इनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
विधायक सरयू राय खुद कर रहे हैं पहल
अमित शर्मा ने बताया कि विधायक सरयू राय खुद इस दिशा में पहल कर रहे हैं. वे सभी इलाके का निरीक्षण भी कर चुके हैं 14 दिसंबर को एसएसपी कार्यालय के पास आयोजित धरना में खुद विधायक भी शामिल होंगे. अमित शर्मा का कहना है कि बर्मामाइंस में अवैध टाल का भी मुद्दा धरना में उठाया जाएगा. साथ ही आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से कार्रवाई की भी मांग की जाएगी.
कमांडेंट पी शंकर कुट्टी ने क्या कहा
पूरे प्रकरण में आरपीएफ कमांडेंट पी शंकर कुट्टी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि विधायक की ओर से धरना दिए जाने की जानकारी उन्हें भी मिली है. उन्होंने कहा कि वे मालगाड़ी से तेल कटिंग बंद करने की दिशा में प्लान करेंगे.
रेलवे को करोड़ों की चुना
रेलवे स्टेशन के पास तेल किटंग के धंधे से रेलवे को करोड़ों रुपये का चुना सालाना लग रहा है. धंधे को पूरी तरह से छिपाकर रखा गया है. इस कारण से आम लोगों को इसकी जानकार नही है. पूरे कैरेज कॉलोनी में जगह-जगह पर पेट्रोल-डिजल का गोदाम भी बना हुआ है. इन गोदामों सस्ते दामों में पेट्रोल और डिजल की बिक्री होती है.