सरायकेला-खरसावां : चांडिल चैनपुर के रहने वाले 60 वर्षीय निर्मल प्रमाणिक रविवार की शाम बकरी के लिए पत्ता लाने के लिए घर से निकले हुए थे। इस बीच ही चांडिल गोलचक्कर के पास वे हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दूसरे दिन बरामद हुआ शव
चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल गोलचक्कर के पास से पुलिस ने सड़क से दस फीट नीचे झाड़ी से 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी निर्मल कुमार प्रमाणिक के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र दीपेश कुमार प्रमाणिक के मुताबिक उसके पिता निर्मल प्रमाणिक रविवार की दोपहर मछली लेकर घर आए थे। बकरी के लिए पता लाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक वापस घर नहीं आने पर परिजन सोमवार की सुबह उनकी खोज-बीन की । काफी प्रयास के बाद उनका शव चांडिल गोलचक्कर के पास झाड़ी में फंसा हुआ देखा गया। पुलिस मामले की छान-बीन कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना के बाद चैनपुर में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद रूदिया पंचायत के मुखिया ज्योति माहली घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया।