सरायकेला : जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताज नगर रोड न0 -2 स्थित नारियल बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले 45 वर्षीय मोहम्मद हमीद नामक व्यक्ति ने एक महिला के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली , गुरुवार को मृतक मोहम्मद हमीद का शव उसके घर से बरामद किया गया , इसके बाद मौके पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय मोहम्मद हमीद ने स्थानीय अंजुम परवीन उर्फ गुड्डू नामक महिला से माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन लिया था, मृतक गली मोहल्लों में घूम कर नारियल बेचा करता था ,इधर लोन लेने के बाद मृतक द्वारा समय से किस्त नहीं चुकाए जाने के कारण लोन दिलाने वाली महिला अंजुम परवीन उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी, नतीजतन मोहम्मद हमीद ने बीती रात आत्महत्या कर ली ,इधर स्थानीय बस्ती वासियों ने बताया कि उक्त महिला ने मृतक से लोन के एवज में कुछ पैसे और घर के जेवरात भी लिए थे , किस्त नहीं चुकाने की स्थिति में महिला लगातार मृतक को डरा डराने धमकाने का काम कर रही थी।
आक्रोशित बस्ती वासियों ने महिला के घर की तोड़फोड़
फेरी लगाकर आजीविका चलाने वाले मोहम्मद हमीद द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद स्थानीय आक्रोशित बस्ती वासियों ने अंजुम परवीन के घर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ भी की है, इसके बाद मौके पर पहुंची कपाली पुलिस ने महिला के घर को सुरक्षा प्रदान किया और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया, बताया जाता है कि ,महिला से स्थानीय बस्ती के कई लोगों ने भी लोन लिया है।