चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सुदुवर्ती गावँ बाहदा की रहने वाली एक महिला की हत्या आधी रात को चार लोगों ने कर दी। घर के लोग दो दिनों से लापता अपनी दादी को खोज रहे थे । उनके पोता एवं पोती बहुत खोज बिन करने के बाद भी जब कुछ पता नही चला तब थक हार कर ग्रामीण मुंडा रोया सिद्धू को आपबीती बतायी जिसके बाद ग्रामीण मुंडा ने भी अपने स्तर से पता करने में जुटे इसी बीच ग्रामीण मुंडा को गांव के ही दो लोगों ने आकर बताया कि गांव के चार लोग गोमा गगराई उम्र लगभग 35 पिता लमसाई गगराई सुकराम गगराई उम्र लगभग 25 पिता लमसाई गगराई (दोनों भाई) लखन चम्पिया उम्र लगभग 30 पिता रतो चम्पिया, गांधी चम्पिया उम्र लगभग 20 पिता रतो चम्पिया (दोनों भाई) ने मिलकर शनिवार मध्यरात्रि को नशे की हालत में हत्या कर गावँ से काफी दूर एक गुफा में छिपा कर रखा है, नशे की हालत में जब चारो मारकर जंगल ले जा रहे थे तब वे शव को उठाने में सक्षम नही थे उन्हें ओर लोगों की जरूरत
महसूस हुई तब गावँ के ही दो लोगों को किसी काम से घर से बाहर बुलाया जिसके उन्हें घटनास्थल ले कर मदद करने को कहां जब वे लोग मदद करने से मना किया तब जान से मार डालने की धमकी देते हुए एक घुसा भी जड़ दिया जिसके ये लोग डर कर उनकी मदद करने को तैयार हो गए और सभी ने मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया। इन दोनों को चारों ने मिलकर किसी को नही बताने की धमकी दी नही तो जान से मार देंगे। जिससे डर कर ये लोग किसी को कुछ नही बताए लेकिन जब दोनों के रात में अचानक कहीं जाने की बात चलने लगी और गावँ के लोग जब इन पर शक करने लगे तब दोनों ने ग्रामीण मुंडा को सारी बातें बताई ग्रामीण मुंडा ने भी ततपरता दिखाते हुए स्थानीय थाना छोटानागरा के थानां प्रभारी को सारी बातें बताई जिसके बाद मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ो के नेतृत्व में किरीबुरु इंस्पेक्टर बीरेंद्र एक्का, छोटानागरा थानाप्रभारी तुफैल खान सीआरपीएफ के साथ मिल कर गावँ पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घटना स्थल के लिए निकल पड़े वहाँ जा कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजने की तैयारी में जुट गए।मृतिका का नाम चंदू गगराई पति स्वर्गीय सुरीन गगराई उम्र लगभग 50, विधवा घर मे इनके अतिरिक्त एक पोता ओर पोती रहती थी, मृतिका का पति एवं बेटे की मृत्यु पहले ही हो चुकी है