सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया महुलटांड़ की रहने वाली 70 वर्षीय महिला महतो ने रविवार की सुबह गम्हरिया स्टेशन के पास ही ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। उसका पुत्र राजाराम महतो का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। सुबह के समय ही घर से निकली थी। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसका शव रेलवे लाइन के बीच देखा गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर रेल पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।