जमशेदपुर : कोविड-19 के दूसरा स्टेज में राज्य सरकार के गाइड लाइन का पालन करने के लिए जिला प्रशासन लोगों के आग्रह कर रही है। शुक्रवार को क्रिश्चियन समुदाय के गुड फ्राइडे के दौरान चर्च कहीं बंद कहीं खुला देखने को मिला। गुड फ्राइडे के दौरान बिष्टुपुर बेल्डीह बैप्टिस्ट चर्च में सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए कम ही लोग यीशु मसीह के प्रार्थना में शामिल हुए। बेल्डीह चर्च के प्रेसिडेंट शेखर शामिल ने बताया कि शहर में कोरोना का असर को देखते हुए सरकारी गाइड लाइन के अनुसार गुड फ्राइडे के दिन चर्च के सदस्य प्रार्थना में शामिल हुए हैं। इस बार गुड फ्राइडे में टेंट, स्टॉल, माइक आदि नहीं लगाया गया। बाहरी लोगों पर भी पाबंदी लगाया गया। टीएमएच के डॉ. अमृता ने बताया बुरा तो लगता है आज के दिन चर्च बंद है। लेकिन कोविड-19 का असर शहर में बढ़ने लगा है। आप देख रहे हैं कि टीएमएच में कोविड-19 के लिए वैक्सीन दी जा रही है। कितने लोगो का इलाज चल रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपनी और परिवार का बचाव करके सरकार की गाइड लाइन पर चलने की सलाह दी। डॉक्टर अमृता ने बताया इस बार गुड फ्राइडे में चर्च के बाहर से ही प्रभु यीशु मसीह को प्रार्थना कर रहे हैं ताकि यह बीमारी जल्द खत्म हो जाए।