जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रंकिणी मंदिर के पास एक महिला श्रद्धालु से स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स में नकदी, जेवर व एक मोबाइल फोन था। घटना की सूचना पाकर मौके पर कदमा पुलिस भी पहुंच गई थी। कुछ लोगों ने स्कूटी का नंबर देख लिया था। उसके माध्यम से ही कदमा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानगो की सोनी सिंह हुई शिकार
मानगो ईलाके की रहने वाली सोनी सिंह गुरुवार की सुबह पूजा-अर्चना करने के लिए कदमा के रंकिणी मंदिर गई हुई थी। वह अपने एक परिचीत के साथ मंदिर पर पहुंची थी। अभी वह स्कूटी से सड़क पर उतरी ही थी कि स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आया और हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया और रफ्तार में फरार हो गए।
अन्य बाइक चालकों ने किया पीछा
घटना के बाद शोर-गुल सुनने पर सड़क पर जा रहे अन्य बाइक चालकों ने स्कूटी सवार दोनों बदमाशों का पीछा भी किया था, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे। घटना के बाद पुलिस स्कूटी नंबर के माध्यम से मामले की जांच कर रही है।