पूर्वी सिंहभूम :महाशिवरात्रि पर पोटका के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही थी. मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया था. मंदिर परिसर ओम नमः शिवाय के नारे से गूंज रहा था. भक्तगणों का मानना है कि सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा करने पर कामना पूर्ण होती है.
महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाने का काम किया गया था. चारों तरफ सिर्फ भक्तों की ही भीड़ देखने को मिल रही थी. सड़कों पर जगह-जगह पर लोगों को हाथों में पूजा की थाल लेकर मंदिरों की तरफ जाते हुए देखा गया.