Jamshedpur : बाबा जीवन सिंह के 362 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 24 वां चेतना मार्च 3 सितंबर को अमृतसर के अकाल तख्त हरमिंदर साहब से निकलकर रात को आनंदपुर साहब पहुंची. वहां पर साथ संगत के साथ रात गुजारने के उपरांत 4 सितंबर को फिर सुबह सरसा नदी के किनारे बिछोड साहब के लिए सभी रवाना हुए. वहां दर्शन के बाद नगर कीर्तन के साथ चमकौर साहब पहुंचे. फिर माथा टेकने और लंगर छकने के बाद आलमगीर गुरुद्वारा माजी साहब लुधियाना के लिए रवाना हुए. लुधियाना पहुंचने के बाद साथ संगत के साथ रात्रि विश्राम वहां किया, फिर 5 सितंबर को बाबा जीवन सिंह का जन्म दिहाड़ी बड़ी धूमधाम से लुधियाना में मनाई गई. (नीचे भी पढ़ें)
इस जन्म दिहाड़ी में टाटानगर जमशेदपुर से रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल के साथ 400 से अधिक संख्या में साथ संगत नगर कीर्तन में शामिल हुए. सबों को गुरु की सेवा करने का पूरा अवसर मिला.