जमशेदपुर : ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो की गिरफ्तारी और उसे जेल भेजने के मामले को आजसू पार्टी ने गंभीरता से लिया है। आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने प्रेसवार्ता करके कहा कि घटना के दिन हरेलाल महतो मौके पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्हें कैसे आरोपी बनाया गया है। वे मेला में बामनी गांव गए हुए थे और वे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। घटना के दिन पुलिस और पब्लिक के बीच मुठभेड़ हुई थी। पूरी घटना को राजनीति से प्रेरित बताया है। सहिस ने कहा कि इस मामले में 5 जुलाई को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रांची केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।
सत्ताधारी दल ने की है ओछी राजनीति
रामचंद्र सहिस ने कहा कि हरेलाल महतो की गिरफ्तारी सत्ताधारी दल की ओछी राजनीति सामने आ गई है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही निर्दोष लोगों को रिहा करने की भी मांग की। अगर सरकार मामले को गंभीरता से लेकर निर्दोषों को न्याय नहीं देती है तो आने वाले दिनों में आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।