चाईबासा : गोईलकेरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पहले की तरह ही देने की मांग को लेकर बुधवार को नागरिक एकता मंच की ओर से रेल चक्का जाम कर दिया ग या है। सुबह 8.45 बजे से रेल चक्का जाम के दौरान लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इस दौरान ट्रनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण मेलगांडी ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अपनी मांगों से मंच के लोगों ने पहले ही रेल के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया था। अबतक मांगें नहीं मानी गई है।
डीसीएम से नहीं की वार्ता
रेल चक्का जाम की सूचना पाकर रेल मंडल के डीसीएम मौके पर पहुंचे हुए थे और आंदोलनकारियों से कहा कि उनकी मांगों को रेल डीआरएम ने वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दिया है। उनकी मांगें जल्द ही पूरी कर दी जाएगी, लेकिन आंदोलनकारी डीआरएम या उनके स्तर के अधिकारी को ही मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
गोईलकेरा बीडीओ को बनाया गया है मजिस्ट्रेट
रेल चक्का जाम से निबटने के लिए गोईलकेरा के बीडीओ सुधीर प्रकाश को मजिस्ट्रेट बनाकर जिला प्रशासन की ओर से भेजा गया है, लेकिन उनकी बात भी आंदोलनकारी नहीं सुन रहे हैं।
साउथ बिहार एक्सप्रेस फसी
रेल चक्का जाम का शिकार साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन हो गई है। इसी तरह से कुछ ट्रेनों को तो राउरकेला स्टेशन पर ही रोककर रखा गया है। चक्का जाम समाप्त होने पर ही वहां से ट्रेनों को हरी झंडी दी जाएगी। जैसे-जैसे दिन ढलेगी वैसे-वैसे ट्रेनों का परिचालन एक-एक करके बाधित होने लगेगा।
रेल को नहीं था अंदेशा
हालाकि रेल डीआरएम वीके साहू ने मंगलवार को ही नागरिक एकता मंच से अनुरोध किया था कि वे रेल चक्का जाम नहीं करें। उनकी बातों को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखा गया है। दूसरे दिन घोषणा के हिसाब से ही आंदोलन होगा, रेलवे को ऐसा अंदेशा नहीं था।