Jamshedpur : संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने 26 नवंबर को मजदूरों की आम हड़ताल और ऐतिहासिक किसान संघर्ष की पहली वर्षगांठ पर पूरे कोल्हान में किसानों और मजदूरों द्वारा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान साकची आमबागान मैदान से शाम में पदयात्रा निकली जायेगी जिसका समापन बिरसा चौक साकची में एक नुक्कड़ सभा के माध्यम से होगा। इस कार्यक्रम के तहत किसान संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के अलावा किसानों और मजदूरों की ऐतिहासिक संघर्ष और उपलब्धियों को भी याद किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय संपत्ति बेचने पर रोक, लेबर कोड की वापसी, एमएसपी की घोषणाए विद्युत संशोधन विधेयक को निरस्त करना जैसी अधूरी मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक हुई जिसमें ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि रोजगार सृजन, सामाजिक सुरक्षा, मूल्य वृद्धि और अप्रत्यक्ष कर शुल्कों में कटौती, प्रवासी श्रमिक, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, न्यूनतम मजदूरी, नौकरी की सुरक्षा, जैसे ज्वलंत मुद्दों भविष्य के संघर्षों का केंद्र बिंदु होंगे। इन सभी ज्वलंत और लंबित मुद्दों पर देश की पीड़ित जनता के बीच गहन प्रचार अभियान चलाया जाएगा। यदि सरकार इन ज्वलंत मुद्दों का समाधान करने में विफल रहती है तो बजट सत्र के दौरान देश के पूरे मजदूर वर्ग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। भविष्य का कार्यक्रम के लिए प्रचार अभियान 26 नवंबर 2021 यानी संविधान दिवस की तारीख से शुरू किया जाएगा ।