जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड से लेकर रेलवे फाटक तक पथ निर्माण विभाग के जर्जर सड़क पर आए दिन होते हुए दुर्घटनाओं एवम पेयजल विभाग की लापरवाही से फटे पाइप लाइन से सड़क पर बहते पेयजल की समस्या को स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया था ।जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एडीएम विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल ने जर्जर सड़क का निरीक्षण किया एवं यहां के लोगों की समस्याओं को सुना एवम उसके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ज्ञान पांडे, शंभू शरण, मुकेश ठाकुर, दिनेश सिंह, रूपेश कुमार, मिंटू हेंब्रम, रवि चौधरी, कमल कुमार, मास्टर जी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।