जमशेदपुर : बिस्टुपुर के पीएम मॉल में गुरुवार को 18 प्लस का वेक्सिनेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिले के उपायुक्त ने इसका उद्घाटन करते हुए पीएम मॉल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट की। उन्होंने बताया कि चिलचिलाती धूप के बीच लोगों को वैक्सीन सेंटरों में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस हाईटेक मॉल में एक हजार लोगों को एयर कंडीशन हॉल में बैठकर वैक्सीन लेने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही आने वाले दिनों में इसकी क्षमता और बढ़ाई जा सकती है। वहीं शहर के अन्य ऑडिटोरियम और मॉल को भी अधिग्रहण करने की योजना चल रही है। उपायुक्त ने बताया कि बताया कि जल्द ही एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए एक्सएलआरआई प्रबंधन से बातचीत चल रही है। पीएम मॉल प्रबंधन की ओर से यहां सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। जिले के उपायुक्त ने बताया कि एक छत के नीचे इतने लोगों वैक्सीन देने से मैन पावर का प्रयोग कम होगा और लोगों को सहूलियत होगी।