जमशेदपुर : पंचायत प्रतिनिधि चाहे तो अपनी किसी भी समस्या का समाधान मिलकर कर सकते हैं. कुछ इसी तरह की पहल गोविंदपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने की है. चांदनी चौक का हाई मास्ट लाइट कई दिनों से खराब पड़ा था.
शांति समिति में उठा था मुद्दा
खराब हाई मास्ट लाइट का मुद्दा गोविंदपुर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में उठाया गया था. इस बीच सभी शांति के सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया था. खासकर गोविंदपुर के थाना प्रभारी अशोक कुमार की मुख्य भूमिका रही. उनके प्रयास से रामनवमी के पहले ही हाई मास्ट लाइट को ठीक कर दिया गया है.
गोविंदपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी किया सहयोग
गोविंदपुर पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी काफी सहयोग किया. इसमें छोटा गोविंदपुर के पंचायत समिति सदस्य अंजय कुमार सिंह उर्फ भोला के अलावा पंचायत समिति आर्य देवी, पंचायत समिति संगीता देवी, पंचायत समिति रीना सरकार, मुखिया गिरी वाला देवी, मुखिया सोनिका सरदार, वार्ड सदस्य राजू दुबे, भाजपा पार्टी से जुगनू वर्मा, आजसू पार्टी से संजय सिंह, शम्भू शरन, चंदन पांडे युवा कांग्रेस तथा सभी टेंपो स्टैंड के ड्राइवर तथा सभी दुकानदारों का सहयोग रहा.