जमशेदपुर : सरजामदा के आदिवासी युवक राजेश मार्डी के नेतृत्व में बारीगोड़ा, गदड़ा, मानगोड़ा समेत कई अन्य इलाकों के आदिवासी युवाओं को प्रेरित कर रक्तदान करवा रहे हैं और युवा ब्लड बैंक जाकर स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं । इसी कड़ी में मंगलवार को कुल 13 युवाओं ने जमशेदपुर ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया।
इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अमन कर्माकर, धीरेन मार्डी, गुरबा मुर्मू, तुराम सोय, जगदीश मार्डी, सुरेश टुडू, बबलू मार्डी, कृष्णा बेसरा, निमाई बास्के, बुधराम भुमिज, बबलू बान्ड्रा, अजय समद, जीतराई मार्डी थे । राजेश मार्डी सामाजिक संस्था नई जिंदगी के सचिव हैं और उन्होंने बताया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक में पिछले साल लॉकडाउन में भी इसी तरह युवाओं ने लगातार रक्तदान किए और इस बार भी ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होने दिया जायेगा। जल्द ही युवाओं का दूसरा जत्था तैयार करके रक्तदान के लिए एंबुलेंस से भेजा जाएगा ।