पूर्वी सिंहभूम :पोटका विधानसभा क्षेत्र के 7 मजदूर रोजगार की तलाश में तमिलनाडु के मदुरई में बंधक बने हुए थे. वीडियो जारी कर मजदूर सहयोग की अपील कर रहे थे. जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. इसके बाद सामाजिक संगठन बचाव के लिए सामने आया. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशासन के लोग भी बचाने में जुट गए.
मदुरई डीसीपी द्वारा स्वयं कैप कंपनी में छापामारी कर इन मजदूरों को रिहा कराया गया. इसके बाद सभी का टिकट कटवा का ट्रेन में बैठाकर जमशेदपुर भेजा गया. जमशेदपुर पहुंचने के बाद पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की द्वारा पुलिस वाहन से सभी मजदूरों को थाना लाया गया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मजदूरों ने संकल्प लिया कि हम सब यहीं रोजगार कर परिवार का जीवन यापन करेंगे.
रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाएंगे
अब हम रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य में नहीं जाएंगे. इस दौरान समाज सेवी विकास कुमार भगत, भाजपा नेत्री देवी कुमारी भूमिज आदि उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि आप सभी प्रयास करें की स्थानीय कंपनियां या कृषि कार्य के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें.