जमशेदपुर : कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन ने दो दिनों पहले पुलिस कप्तान समेत जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करके हथियार सौदागरों की जानकारी लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उस निर्देश के आलोक में शहर के सभी थानेदार मुखबीरों के सहारे हथियार सौदागरों की टोह लेने का प्रयास कर रहे हैं। डीआइजी ने दो सप्ताह के भीतर ही पूरे मामले में रिपोर्ट देने को कहा था। एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन भी इस मामले में सभी थानेदारों पर दबाव बनाए हुए हैं। डीआइजी के निर्देश की बात करें तो इस दिशा में जिला पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है। शहर के थानेदार अपने मुखबीर के हिसाब से काम कर रहे हैं। शहर के बिष्टूपुर, टेल्को, मानगो, परसूडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई, सिदगोड़ा, सीतारामडेगा, उलीडीह, एमजीएम, कदमा, सोनारी, गोलमुरी, गोविंदपुर, घाटशिला आदि थाना क्षेत्रों में कई बड़े अपराधी निवास कर रहे हैं, लेकिन मुखबीर पुलिस को वहां तक नहीं पहुंचा रहे हैं।
नए थानेदार को एरिया तक की जानकारी नहीं
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन नए हैं और उनकी तरह ही अधिकांश थानेदार भी नए हैं। उन थानेदारों को एरिया तक की जानकारी नहीं है। अगर क्षेत्र में किसी तरह की घटना घटती है तब वे एक-दूसरे थाने का मामला बताकर टाल-मटोल करने में लगे रहते हैं। जबतक पुलिस कप्तान हस्तक्षेप नहीं करते हैं, तबतक समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।
आए दिनों हो रही फायरिंग की घटनाएं
शहर में आए दिनों फायरिंग की घटनाएं घट रही है। पुलिस हथियार भी बरामद करती है, लेकिन हथियार के सौदागरों का पता नहीं लगा पाती है। पुलिस सिर्फ हथियार बरामद करने भर तक ही सीमित रहती है।