सरायकेला : अक्षय तृतीया पर जिला मुख्यालय सरायकेला की प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. पुरी की तर्ज पर कलानगरी सरायकेला में भी भगवान जगन्नाथ, अग्रज बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की रथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. इसमें श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव तथा अन्य सभी श्रद्धालु शामिल हुए.
परंपरा अनुसार रथ निर्माण से पूर्व भगवान जगन्नाथ के रथ की पहिये का पूजा की जाती है. इस वर्ष भी परंपरा का निर्वाह करते हुए पहले भगवान जगन्नाथ के रथ के पहिए का पूजा की गई. जिसमें कार्तिक परीक्षा यजमान स्वरूप बैठे. मोके पर श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि पुरी के तर्ज पर सरायकेला में भी रथ यात्रा उत्सव का आयोजन किया जाता है. उत्सव के आयोजन पूर्व भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण कार्य अक्षय तृतीया से प्रारंभ होती है. इस वर्ष भी रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में पंडित सानू आचार्य, पंडित ब्रह्मदेव महापात्र, बादल दुबे, सुदीप पटनायक, कोल्हू महापात्र, गणेश सतपति, राजेश महापात्र, परशु कवि, चित्रा पटनायक, गुड्डू मिश्रा आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.