जमशेदपुर : सिख समाज के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहीदी दिवस के अवसर पर मानगो पुलिया के समीप आम जनमानस के बीच गुड़, चना और शरबत का वितरण किया गया. इस मौके में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह शामिल होकर अपने हाथों से लोगों के बीच चना, गुड़, शरबत का वितरण किया. उन्होंने कहा की इस भीषण गर्मी के बीच सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन सिंह देव जी को गरम तवे में बैठा कर यातनाएं दी गई थी, जिसकी कहानी पढ़ने और सुनने में रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : सुबह शौच के लिए निकले वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचला, मौत
गुरु अर्जुन देव जी की याद में मनाते हैं पर्व
इसलिए उनके शहीदी दिवस के अवसर पर आम लोगों को भीषण गर्मी में ठंडक पहुंचाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता सिटी भाटिया ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अर्जुन देव जी की शहादत दिवस के अवसर पर पूरे माह जगह-जगह पर स्टाल लगाकर लोगों के बीच चना, शरबत का वितरण किया जाता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, सिटी भाटिया, बाबे भाटिया, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह, कंते सिंह, सुरेश प्रसाद, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, बिट्टू सिंह ने अपनी सेवा प्रदान की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 1984 के दंगे में आयोग की रिपोर्ट पर सरकार ने समय मांगा