Jamshedpur : प्राकृति पर्व सरहुल को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है, पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण शोभा यात्री नहीं निकाली जा सकी थी। लेकिन इस बार सब कुछ ठीक रहा तो 4 अप्रैल को भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जमशेदपुर में भी केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम के द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें झारखंडी एकता ,सभ्यता एवं संस्कृति का परिचय देखने को मिलेगा। इस शोभायात्रा में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं मूलनिवासी समुदाय के महिला-पुरूष, बच्चे एवं बुद्धिजीवी अपने पारम्परिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ शामिल होंगें। यह शोभायात्रा दोपहर 3.30 बजे पुराना सीतारामडेरा के उराँव बस्ती से प्रारम्भ होकर लाको बोदरा चौक, एग्रिको लाइट सिग्नल ,भालूबासा, बाराद्वारी, रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर, बसंत टॉकीज़, कालीमाटी रोड, टुइलाडूंगरी गोलचक्कर, रिफ्यूजी कॉलोनी होते हुए पुनः सीतारामडेरा में आकर समाप्त होगी। कोरोना के कारण 2 वर्षो शोभायात्रा का आयोजन नही हो पाया था। लेकिन इस वर्ष लोगो मे काफी उत्साह है सभी सरना स्थलों का रंग-रोगन किया जा चुका है। साथ ही विधुत सज्जा भी की गई है। समिति ने लोगो से मास्क पहनकर शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई है।