जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड संजय पथ में वर्ष 2016 में निर्माणाधीन प्रभावती अपार्टमेंट में राजेश कुमार दास की हत्या मामले पुलिस ने फरार अभियुक्त अमर कुमार उर्फ पोपो को घटना के चार साल बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी उलीडीह रोड नंबर 4 डी का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने घटना के बाद प्रभावती अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड राजा और जयप्रकाश नगर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था।
क्या था मामला :
राजेश कुमार दास डिमना रोड आस्था स्पेस टाउन में रहने वाले बिल्डर दिनेश दास का भतीजा था। वर्ष 2016 के दिसंबर में मानगो डिमना रोड संजय पथ में निर्माणाधीन प्रभावती अपार्टमेंट के प्रथम तले में 27 वर्षीय राजेश कुमार दास के सिर पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उस वक्त पुलिस ने खुलासा किया था कि आदित्यपुर में कांग्रेसी नेता सान बाबू हत्याकांड में फरार उलीडीह सुंदरगार्डेन निवासी राकेश सिंह ने आपसी दुश्मनी को लेकर बिल्डर दिनेश दास के भतीजे राजेश कुमार दास की हत्या करायी थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रभावती अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड राजा और जयप्रकाश नगर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस मामले में अन्य पांच की तलाश घटना के बाद से कर रही थी।
पेटी कांट्रेक्ट से हटाने का विवाद बिल्डर को महंगा पड़ा:
गिरफ्तार नीरज सिंह व गार्ड राजा ने पुलिस को बताया था कि राकेश सिंह बिल्डर दिनेश दास का पेटी में काम करता था। कुछ माह पूर्व बिल्डर ने राकेश सिंह को काम देना बंद कर दिया और उसे निकाल दिया था। राकेश सिंह ने एक फ्लैट भी बिल्डर से कब्जा कर रखा था। इसी बात को लेकर राकेश सिंह और बिल्डर के बीच विवाद बढ़ गया। कब्जा किये गये फ्लैट को छोड़ने के लिए राकेश सिंह बिल्डर से रंगदारी मांगने लगा। बिल्डर के बयान पर राकेश सिंह के खिलाफ उलीडीह थाना में रंगदारी व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस राकेश सिंह की तलाश कर रही थी। इस बीच राकेश सिंह ने बिल्डर की साइट पर तैनात सुरक्षाकर्मी राजा को अपने ग्रुप में शामिल कर कुछ बाहरी लोगों की मदद से बिल्डर के भतीजा राजेश कुमार की हत्या कर दी।