Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल क्लब के पास रोहित पाठक पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी उदय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उदय चौधरी गोलमुरी केबुल टाउन डीएस फ्लैट का रहने वाला है। उस पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने उदय की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। इस मामले में पुलिस को कुणाल सिंह और उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है। पुरे मामले का खुलासा करते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर ही उदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोहित पर गोली चलाई थी।
बता दे कि 02 फरवरी को गोलमुरी क्लब के पास कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आये रोहित पाठक पर फायरिंग की गई थी। गोली रोहित के सिर को छूते हुए निकल गई, जिससे उसकी जान बच गई थी। रोहित ने बताया था कि बस्ती के ही रहने वाले कुणाल सिंह ने उदय चौधरी और एक अन्य के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला किया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा।