पश्चिम बंगाल : सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए शुक्रवार को तब एक युवक को गिरफ्तार किया गया जब वह सीएम आवास के भीतर पुलिस की स्टीकर लगा कार लेकर भीतर घुसने की कोशिश कर रहा था. इस बीच ही युवक को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों को पकड़ लिया. उसके पास से चाकू, असलहा समेत अन्य कई आइडी कार्ड भी बरामद किया गया है. अभी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसकी कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. कार पर ही सवार होकर वह सीएम आवास तक गया था. आरोपी युवक सीएम आवास के भीतर जाने की कोशिश क्यों कर रहा था. इसके लिये अभी पुलिस पूछताछ कर रही है. हो सकता है पुलिस को मामले में कुछ और सुराग हाथ लगे.
नूर आलम है आरोपी का नाम
गिरफ्तारा आरोपी का नाम नूर आलम है. वह पश्चिम मिदनापुर के अलीगंज कसाईपाड़ा का रहनेवाला है. उसके पास से एक बैग भी बरामद किया गया है. बैग में गड़ासा समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है. पूरे मामले की जांच का जिम्मा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को दिया गया है. आरोपी के पास से बीएसएफ का आइडी कार्ड भी बरामद किया गया है. घटना के बाद से सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.