जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाने में अवैध रूप से बालू का उत्खनन करने का एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला पूर्वी सिंहभूम के खनन निरीक्षक राहूल कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण में आरोपी सिदगोड़ा रिवर रोड सी ब्लॉक के रहने वाले डाबुक मुंडुई और विजय सेन को बनाया गया है। उत्खनन अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगलवार की सुबह 6 से 7.15 बजे के बीच सिदगोड़ा के स्वर्णरेखा नदी बालू घाट से बालू का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और एक ट्रैक्टर समेत डाबुक मुंडुई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कराने के बाद सिदगोड़ा पुलिस को बाबूडीह लाल भट्ठा नदी किनारे इस तरह से होने वाले अवैध कार्य पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है।