जमशेदपुर.
साकची स्थित दुआ होंडा के शोरुम से एक बाइक और दो स्कूटी की चोरी होने का एक मामला साकची थाने में दर्ज
कराया गया है.
शोरुम के मैनेजर ए चंद्रशेकर राव के बयान पर दर्ज मामले में शोरुम के कर्मचारी शमशेर को ही आरोपी बनाया गया है.
सोनारी के खुंटाडीह मस्जिद के पास रहने वाले कमर्चारी शमशेर के बारे में बताया गया है कि उसकी गतिविधियों पर
आशंका होने पर पहले ही उसे काम से बैठा दिया गया था.
बाइक, स्कूटी और बैट्री की चोरी होने की जानकारी प्रबंधन को तब मिली जब 25 सितंबर को गाड़ियों की मिलान कराया
गया.
इस बीच पाया गया है कि 24 पीस बैट्री, दो स्कूटी और एक बाइक गायब है. इस दौरान शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया था. शमशेर के बारे में मैनेजर ए चंद्रशेखर राव ने बताया कि शमशेर 2017 से ही शोरुम में काम कर रहा था. उसकी गतिविधियों पर आशंका होने पर उसे अगस्त माह में ही काम पर से बैठा दिया गया था.
2.54 लाख का नुकसान
चोरी की घटना से प्रबंधन को 2.54 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. कंपनी प्रबंधन को जांच में पता चला कि शमशेर ने जाली दस्तावेज तैयार कर ऐसा काम किया है. गोदाम से 24 पीस 4 एलटीटी बैट्री के अलावा एक बाइक और दो स्कूटी की चोरी हुई है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद साकची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है