जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने मछली व्यापारी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार की रात के एक बजे साकची जेल चौक पियून कॉलोनी में छापेमारी कर एक आरोपी पंकज सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन और कोई हाथ नहीं आया.
मानगो चौक पर सुबह 6.30 बजे मछली व्यापारी सुदेव शाही से दो दिनों पहले रंगदारी मांगी गयी थी. इस बीच ही रंगदारी में वर्चस्व को लेकर दो गैंग के बीच गैंगवार हुई थी. घटना में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गयी थी.
हाल ही में जमानत पर छूटा है पंकज
पंकज के बारे में बताया गया कि वह एनडीपीएस एक्ट में हाल ही में जेल से छूटा है. फायरिंग की घटना में उसने अपने कई साथियों का भी नाम बताया है. पुलिस उसके हिसाब से छापेमारी भी कर रही है.
पुलिस ने बरामद किया था 4 खोखा
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 खोखा बरामद किया था. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ फायरिंग करने का एक मामला दर्ज किया था. मछली व्यापारियों से रंगदारी मांगने का खेल शहर में कोई नया नहीं है. यह सालों से बदस्तूर चलता आ रहा है.