जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में गोविंदपुर यशोदा नगर में 5 जी टावर के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए एक संकेतिक उपवास कार्यक्रम रखा गया। इस उपवास के माध्यम से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर और देश के प्रधानमंत्री ट्वीट कर सामाजिक सेवा संघ आग्रह करती है कि 5 जी टावर के टेस्टिंग पर रोक लगाया जाए । रोक लगाने के बाद देखा जाए कि मृत्यु दर में कितनी कमी आ रही है या फिर कोरोणा से ही मृत्यु हो रही है। अगर मृत्यु दर में कमी आती है तो 5 जी टावर को ना लगाया जाए। इटली जैसे देश में 5 जी टावर का खुलकर विरोध हो रहा है। इटली में कोरोना के नाम से मरे मरीज का भी पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद 5जी टावर रेडिएशन से मरने की रिपोर्ट आई। पानीपत जैसे शहरों में भी खुलकर लोग विरोध कर रहे हैं। जो अखबारों में दिख रहा है। अगर हमारे देश में टावर रेडिएशन से मौत हो रही है तो इस टावर के रेडिएशन से जितनी भी मौतें हुई है उसको उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही टावर लगाने वाले कंपनी के ऊपर कानूनी कार्यवाही की मांग समाजिक सेवा संघ करती है।
उपवास कार्यक्रम में ये थे शामिल
उपवास कार्यक्रम में सामाजिक सेवा संघ के संरक्षक नवल किशोर पासवान, राजेश सामंत, सोनू श्रीवास्तव, बहादुर शर्मा, दिलीप तिवारी, अजय कुमार, गोपाल कुमार, कल्याण सिंह, तेज सिंह, समर कुमार आदि शामिल थे।