जमशेदपुर : डायरिया, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, मीजल्स (खसरा) सहित 33 बीमारियां की सूचनाएं रियल टाईम में उपलब्ध होंगी आईएचआइपी के प्लेटफार्म पर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. शाहिर पाल की अध्यक्षता में चार दिवसीय प्रशिक्षण का पहला प्रशिक्षण आयोजित में इंटिग्रेटेड हेल्थ इंफोर्मेशन प्लेटफार्म आईडीएसपी अंतर्गत उपाधीक्षक सदर अस्पताल, एसोसिएट प्रोफेसर टॅट कॉलेज, ट्यूटर माइक्रोबायोलॉजिस्ट कॉलेज, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टड फइरङ डॉक्टर सहित अन्य संबंधितों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. शहीर पाल ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में 01 अप्रैल 2021 से आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म प्रोग्राम के माध्यम से यह पहल कर रहा है। रोगी के बारे में जानकारी होते ही संबंधित विवरण इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत रोगी का नाम, पता, सब सेंटर और वह किस सीएचसी व पीएचसी से संबंधित है, सारी जानकारी विभागीय लोगों के लिए ऑनलाइन हो जाएगी। इसे देखते ही जिला स्तर की टीम उसे नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर देगी। प्रशिक्षक डब्लूएचओ डाक्टर सुमन कंडुलना एवं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मो. असद ने बताया कि आनलाइन रिपोर्टिंग प्लेटफार्म इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म प्रोग्राम के लिए जल्द ही जिला डाटा प्रबंधक दिलीप कुमार एवं जिला डाटा प्रबंधक सुशील तिवारी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय सभी एचएससी,पीएचसी आदि चिकित्सालयों, एवं स्वास्थ विभाग में काम करने वाले एनएम तथा सभी कर्मचारियों को समझाने के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वह इन बीमारियों एवं रोगियों की पूरी सूचना इस प्लेटफार्म पर डालने में सक्षम हो सकें।
इन बीमारियों के रोगी होंगे ऑनलाइन
डायरिया, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, मीजल्स (खसरा) सहित 33 बीमारियां हैं। इन रोगियों से संबंधित सूचनाएं तुरंत प्लेटफार्म पर आ जाएंगी।मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, तंबाकू नियंत्रण विभाग के कुंदन कुमार, दीपक कुमार यादव, वरुण कुमार पाल सहित अन्य उपस्थित थे।