चाईबासा : जिला प्रशासन की सतर्कता के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना का प्रकोप काफी कम हो गया है। रविवार की बात करें तो इस जिले में मात्र एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। इसी तरह से 102 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चले हैं। जांच के क्रम में 84 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जिले में एक साल में कोरोना से 124 की मौत
पश्चिमी सिंहभूम जिले की बात करें तो कोरोनाकाल में 1 साल के अंतराल में अब तक 124 लोगों की मौत हुई है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोंना की चेन को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है। जिले में अब भी जिला प्रशासन की पूरी टीम काम कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है।