सरायकेला : सरायकेला मुख्य सड़क पर ओम मोबाइल सेंटर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से डोमन मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार सुबह 8 बजे के आस-पास की है. डोमन मुंडा कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटाबांडी गांव का रहने वाला है. अपने बच्चे को परीक्षा दिलाने के लिए सरायकेला आया हुआ था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
एक पैर में आई है चोट
घटना में डोमन के बांया पैर में गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस को जैसे जानकारी मिली तब घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त बाइक को बरामद कर लिया है. दुर्घटना के संबंध में छानबीन कर रही है.