चांडिल : सरायकेला- खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के चौका मोड़ के पास निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के डिवाइडर से टकराकर बांस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना बुधवार रात की है। इस घटना में ट्रक पर सवार एक 55 वर्षीय अधेड़ मजदूर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ईचागढ़ से बांस लदी 407 ट्रक चांडिल की ओर जा रही थी। तभी चौका मोड़ के पास फ्लाई ओवर के डिवाइडर से टकराकर ट्रक अनियंत्रित होकर दो बार पलट गई। जिससे ट्रक में सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ईचागढ़ से चांडिल की ओर जा रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे एंबुलेंस की मदद से चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब भी चांडिल अनुमंडल अस्पताल में ही शव पड़ा हुआ है। घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
इधर,दूसरी घटना मे चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित पोड़का- कटिंग के पास हुई जहां एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार ईचागढ़ के नारों गांव निवासी दामोदर ठाकुर को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। इधर, घटना के बाद कार भागने मे सफल रहा।