पहली घटना चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ईटोर पंचायत के पारिया गांव की है। यहाँ 20 वर्षीय रायसिंह मेलगांडी, वर्षीय सुनील बादिया और मंगल जामुदा तीनों गांव के जंगल में बकरी चरा रहे थे। इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने सुनील बादिया को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो युवक रायसिंह मेलगांडी व मंगल जामुदा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में सुनील बादिया की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अनुमंडल अस्पताल पहुंचे घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी हासिल की।
केस टू
दूसरी घटना चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत नलिता पंचायत के कायदा गांव में घटी। आसमानी बिजली से 20 वर्षीय युवक घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक दिन के डेढ़ बजे राज तांती जंगल में बकरी चरा रहा था। इसी दौरान वज्रपात होने से युवक अचानक जमीन पर गिर पडा। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोग एवं परिजनों ने युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि वज्रपात से युवक को हल्की चोटें आई है