चाईबासा ।
पश्चिम सिंहभूम जिले के एक लाख चिन्हित किसानों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ मिलेगा. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बैठककर विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इसमें मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अलावा किशोरी समद्धि योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षा शामिल रही. इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को क्षेत्र में भ्रमण कर लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किशोरी समद्धि योजना के तहत दो दिनों के भीतर सीडीपीओ कार्यालय से प्राप्त सभी आवेदनों को संग्रहित कर स्वीकृति के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाए. ताकि सभी किशोरियों को योजना अंतर्गत लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा सके. बैठक के बाद डीसी ने बताया कि समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को निर्देश दिया गया है. सभी को प्रज्ञा केंद्र संचालकों के माध्यम से जिले में चिन्हित तकरीबन एक लाख किसान परिवारों को योजना का लाभ देने का टारगेट दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 66,000 किसानों को योजना तहत निबंधित किया जा चुका है. अगले 10 दिनों में बचे किसानों को भी योजना से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए हैं.