रांची : राजधानी रांची परिसदन में कांग्रेस विधायक दल सीएलपी लीडर की बैठक नव नियुक्त झारखंड कांग्रेस प्रभारी के साथ आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड बजट सत्र के साथ-साथ अन्य अहम बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. कांग्रेस झारखंड प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस के प्रत्येक विधायक को दो जिला का प्रभार दिया गया है. उनका दायित्व होगा कि प्रत्येक महीना में जाकर दोनों जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के साथ बैठक कर संगठन और जनता से जुड़े विषय पर विचार-विमर्श करेंगे.
कांग्रेस के चारो मंत्री प्रत्येक जिले में जाएंगे
सरकार के पास जनता से जुड़े किन मुद्दों को पहुंचना है इसपर भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस के चारों मंत्री प्रत्येक जिला में जाकर जनता से जुड़े मुद्दे से रू-ब-रू होकर उसके निष्पादन के लिए झारखंड सरकार को ध्यान आकृष्ट कराएंगे.